love love story story love hindi love story hindi story story love school love love life life love

ख़ूबसूरत प्यार

मैंने प्यार के बारे में सिर्फ सुना था कि प्यार बहुत खूबसूरत होता है। और अब मुझे पता भी चल गया कि अगर एक अच्छा साथी मिल जाए तो प्यार बहुत खूबसूरत लगने लगता है। जब प्यार होता है तो हम दुनिया से डरना भूल जाते हैं।

जब मुझे प्यार हुआ तो मुझे अपने पार्टनर की पसंद ही अपनी पसंद लगने लगी। मुझे हर वह चीज अच्छी लगती थी जो मेरे पार्टनर को पसंद थी अगर वह मुझसे कहता कि तुम्हें यह चीज नहीं करनी है, तो मैं वह काम बिल्कुल भी नहीं करती थी।

मेरी फ्रेंड्स मुझसे कहती रहती थी कि तेरी लाइफ में अभी तक कोई ऐसा इंसान नहीं आया है क्या? जिससे तू बहुत प्यार करें, जब तुझे प्यार हो जाएगा ना तो तू बहुत बदल सी जाएगी। क्योंकि मेरी फ्रेंड्स हमेशा कहती थी की लाइफ में कभी प्यार मत करना, क्योंकि लड़के सिर्फ धोखा देते हैं,और हमारी फिलिंग्स के साथ खेलते हैं।

उनकी बातें सुनकर मुझे भी थोड़ा डर लगता था कि अगर मैं किसी लड़की के साथ रिलेशन बनाया तो क्या पता वह लड़का मेरा साथ दे या ना दे और मेरी फिलिंग्स के साथ खेल कर मुझे हर्ट कर दे बस इसी बात से मुझे डर लगता था और मैं अब तक रिलेशन में नहीं आई थी।

राहुल मेरे पड़ोस में ही रहता था। मुझे तो पता भी नहीं था कि वह मुझसे प्यार करता है। और 2 साल से सिर्फ मेरा इंतजार कर रहा है। बस उसने कभी अपना प्यार मेरे आगे जाहिर नहीं किया था क्योंकि उसे डर था कि मैं उसे अपना अच्छा दोस्त मानती हूं। क्या पता अगर वह मुझे प्रपोज करे तो मैं उसे मना कर दूं, इसलिए उसने मुझे अब तक अपने दिल की बात नहीं बताई थी।

एक दिन में मेरे घर की छत पर बैठी थी और राहुल भी अपने घर की छत पर घूम रहा था वह मुझे देखकर हाथ से इशारा कर रहा था इसका मतलब था कि मुझे तुम अभी नीचे मिलो मुझे कुछ बात करनी है।

मैं राहुल का इशारा समझ गई थी और उससे मिलने नीचे चली गई थी। जाते ही राहुल अपने एक घुटने पर बैठ जाता है, और मुझे कहता है कि मैं तुमसे बहुत प्यार करता हूं और 2 साल से करता आ रहा हूं। प्लीज मेरा प्रपोजल ठुकराना मत मुझे एक्सेप्ट कर लो। मैं तुम्हें बहुत खुश रखूंगा। मैं कोई और लड़कों की तरह नहीं हूं जो तुम्हारी फिलिंग्स के साथ खेलूंगा।

मुझे डर था कि राहुल भी मेरी फिलिंग्स के साथ ना खेले। मुझे मेरी फ्रेंड्स की बातें याद आ रही थी। मैंने उस वक्त राहुल से कुछ नहीं कहा और बस इतना कहकर वापस आ गई कि मुझे थोड़ा टाइम दो, मैं तुम्हें बाद में इस चीज का रिप्लाई दे दूंगी और मैं वहां से इतना कहकर निकल गई।

मैं घर जाकर राहुल के बारे में ही सोच रही थी और मैंने सोचा कि एक बार में राहुल से बात कर लेती हूं। मैंने राहुल को फोन लगाया और उससे पूछा कि तुम मेरे साथ दूसरे लड़कों की तरह तो नहीं करोगे। राहुल मुझसे कहता है कि मैंने तुम्हारा 2 साल तक इंतजार किया है, तो मैं तुम्हारे साथ गलत कैसे कर सकता हूं।

राहुल कहता है कि तुम मुझे बहुत खूबसूरत लगती हो। मुझे पहली नजर में ही तुमसे प्यार हो गया था, और तुम्हारा मजाकिया नेचर तो मुझे और भी ज्यादा पसंद है। मैं हमेशा से ही यह चाहता था कि मेरी जिंदगी में ऐसी ही लड़की हो जो अगर मैं मजाक भी करूं तो मेरी बातों का बुरा ना माने।

मैं राहुल की बातों से इंप्रेस हो गई थी, और धीरे-धीरे मुझे राहुल अच्छा लगने लगा था। मैं राहुल के साथ रिलेशन में आ चुकी थी। राहुल ने मुझे इतना प्यार दिया कि मुझे कभी मेरे मम्मी पापा की याद ही नहीं आने दी। राहुल ने खुद ही जाकर मेरे माता-पिता से शादी की बात करी थी, नहीं तो आजकल के लड़के तो शादी के नाम से ही ब्रेकअप कर लेते हैं।

शादी के बाद भी राहुल मुझे वैसे ही प्यार करता था जैसे वह मुझसे पहले करता था। मुझे हर वक्त बहुत स्पेशल फील करवाने की कोशिश करता था। जब से राहुल मेरी जिंदगी में आया तब से मेरी जिंदगी बदल ही गई। मेरी जिंदगी को उसने बहुत खूबसूरत बना दिया था।

राहुल में बिल्कुल वैसे ही गुण थे जैसे एक सच्चे हमसफर में होने चाहिए। कभी वह मुझसे ऊंची आवाज में बात भी नहीं करता था, और मेरी बहुत इज्जत करता था। दूसरे पतियों की तरह मेरे मां-बाप को कभी बीच में नहीं लाता था और उनके नाम से मुझे कभी ताने नहीं मरता था।

राहुल मेरी हर एक बात समझता था, और जो मैं कहती थी वह मानता भी था। राहुल को देखकर मुझे मेरे पापा की याद आ जाती थी, क्योंकि राहुल से पहले सिर्फ मेरी जिंदगी में मेरे पापा ही थे जो मेरे इतने नखरे उठाते थे।

अब मुझे मेरी फ्रेंड्स की बातें बहुत गलत लगने लगी थी। क्योंकि जैसा वह सोचती थी वैसा बिलकुल नहीं था। हर लड़का ही धोखा देने वाला और फिलिंग्स को हर्ट करने वाला नहीं होता है। मेरी जिंदगी में तो राहुल जैसा हमसफ़र आने के बाद खुशियां ही खुशियां आ गई थी।


Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *