कोचिंग वाला प्यार

एक लड़का जिसका नाम निर्मल था 12वीं क्लास में पढ़ता था निर्मल एक गरीब घर का लड़का था जो कि पैडने भी ठीक ठाक था निर्मल के साथ ही उसकी क्लास में एक लड़की पड़ती है इस का नाम निकिता था

निकिता या निर्मल


निकिता भी निर्मल के स्कूल में पढ़ती थी निकिता दिखने में भी सुन्दर थी निर्मल या निकिता काफ़ी अच्छे दोस्त दोनो एक साथ एक ही कोचिंग में पढ़ते थे निकिता निर्मल को भी पसंद करती थी लेकिन इन सब का निर्मल को कोई भी अंदाज़ा नहीं था

निकिता का निर्मल के लिए प्यार


धीरे-धीरे दोनों की दोस्ती या भी गहरी होने लगी अब निकिता निर्मल के स्कूल का काम भी खुद करने लगी जिस से कि वो निर्मल के या भी नजदिक आ सके लेकिन निर्मल को निकिता की फिलिंग के बारे में कुछ भी नहीं पता था इधर निकिता का निर्मल के बारे में सोच कर हाल बुरा था निकिता का ना पढने में मन लग रहा था और ना ही किसी निर्मल से बात करने की हिम्मत थी

आख़िरकार निर्मल से प्यार का इज़हार


एक दिन जब निर्मल और निकिता साथ-साथ कोचिंग जा रहे थे निकिता ने निर्मल से बात करने की सोची निकिता ने निर्मल से बोला कि क्या तुम्हारी कोई गर्लफ्रेंड रही है क्या निर्मल ये सवाल पूछता ही समझ गया कि निकिता क्यों इस तरह का सवाल कर रही है लेकिन निर्मल ने निकिता को ये बोल कर मन कर दिया कि ये सब फालतू के काम होते हैं लेकिन निकिता को ये बात सही नहीं लगी और उसने उसी समय निर्मल के सामने अपने मन की बात रख दी ये देख कर निर्मल ने हा बोल दिया

प्यार का सातवे आसमान को छूना


अब दोनो के बीच में प्यार की बात शुरू हो गई दोनों बहुत खुश रहने लगे एक दूसरे की बातो में शुद्ध दिन मगन रह्ते द डोनो साथ में बहुत खुश भी थे दोनों की जिंदगी अब बहुत अच्छी चल रही थी


Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *